Sanjay gandhi hospital amethi ab

स्वास्थ्य

राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी के लिए उचित गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष रूप से ध्यान देते आए हैं। अपने तीनों कार्यकाल के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि प्रत्येक व्यक्ति को किफायती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और इसके लिए उन्होंने कई तरह के कदम उठाये हैं। जिले में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे और सेवाओं में सुधार तथा अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की बढ़ती पहुंच से इन कदमों की सफलता स्पष्ट हो जाती है।

प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य सुविधाएं


अमेठी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अमेठी जिले में उचित सुविधाओं से युक्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का नेटवर्क है, जो अपने विविध उप-केंद्रों के साथ चौबीसों घंटे काम करता है। 2016-17 तक जिले में 43 पीएचसी, 13 सीएचसी और 271 उप-केंद्र थे, जो समस्त सरकारी योजनाओं को लागू करते हैं और जिले के लोगों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं। इन केंद्रों के प्रभावी कामकाज के परिणामस्वरूप अमेठी में स्वास्थ्य संकेतकों में लगातार प्रभावशाली सुधार आ रहा है।

निर्माणाधीन जिला अस्पताल

अमेठी के लिए एक अलग जिला अस्पताल निर्माणाधीन है, जिसमें मरीजों के लिए गहन और बेहद नाजुक देखभाल सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को माध्यमिक स्वास्थ्य सेवाएं और ज्यादा सुलभ होंगी।

अमेठी में, सामुदायिक भागीदारी और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से समाज कल्याण योजनाओं तक पहुंच का विस्तार सही मायने में सफल रहा है। इसके जरिये जिले के प्रत्येक गांव तक प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित की गयी है। अन्य कल्याणकारी पहलों की तरह, स्वास्थ्य सेवा को सतह से शीर्ष संरचना के तौर पर तैयार किया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पूरी प्रक्रिया समावेशी हो और कतार के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे। जिले में औपचारिक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों तक पहुंच प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह की समस्याओं का समाधान करने वाले सेवा प्रदाता और पेशेवर-युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली है। स्वयं सहायता समूहों की महिला नेत्रियां भी मातृ और शिशु मृत्यु दर, पोषण और स्वच्छता जैसी स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी का प्रचार करने के लिए गांवों में सक्रिय रूप से बैठकें करती हैं। इन कार्यक्रमों की सफलता बढ़ती जागरूकता और स्वास्थ्य संकेतकों में लगातार सुधार में परिलक्षित होती है। अमेठी में लिंग अनुपात 983 है जो राष्ट्रीय और राज्य औसत से कहीं अधिक है।

एसएचजी ‘पूजा महिला’ की सदस्यों द्वारा समुदाय की महिलाओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य जानकारी को देखें -

विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं

  1. इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र

    राहुल गांधी ने 2005 में अमेठी के लोगों को आंखों की देखभाल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना की। 180 बिस्तरों की सुविधा वाले इस अस्पताल में प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से आने वाले 400 से अधिक रोगियों की जांच की जाती है और रोजाना लगभग 100 शल्य क्रियाएं होती हैं। 2005 में स्थापना के बाद से मार्च 2014 तक आईजीईएचआरसी अस्पताल ने करीब 15 लाख बाह्य रोगियों का इलाज किया है और 1,80,000 से अधिक मरीजों की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिये शल्य चिकित्सा की है। यह अब राज्य में आंखों की देखभाल करने वाले सर्वोत्तम केन्द्रों में से एक माना जाता है।


    राहुल गांधी इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के दौरे पर

  2. नेत्र शिविर:

    2005 में इस अस्पताल को शुरू करते हुए श्री गांधी का लक्ष्य अमेठी के गांव-गांव तक आंखों की देखभाल की विशिष्ट सुविधाएं पहुंचाना था, जिनकी पहुंच का दायरा उस समय तक वहां बेहद सीमित था। दृष्टिहीनता की रोकथाम और किफायती व गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिशों के तहत पूरे अमेठी में हर महीने नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन शुरु किया गया। जिनके तहत डॉक्टर गांवों का दौरा करके लोगों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करते हैं। हर महीने लगने वाले इन्हीं शिविरों के जरिए मात्र 500 रुपये में रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जाते हैं। मरीजों के भोजन, यात्रा, बाद के चेक-अप और अन्य खर्चों को भी अस्पताल वहन करता है। नेत्र शिविरों में आने वाले मरीजों के लिए इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल प्रतिदिन लगभग 100 ऑपरेशन करता है। इस पहल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, क्योंकि अमेठी की अधिकांश आबादी को अब किफायती और गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल संबंधी सेवाएं आसानी से मिलती हैं।

    नेत्र शिविर के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए राहुल गांधी

    इस पहल से मिलने वाली सुविधाओं और फायदों के बारे में नेत्र शिविर के लाभार्थियों का ये कहना है -

  3. संजय गांधी मेमोरियल अस्पतालः


    संजय गांधी अस्पताल का प्रवेशद्वार

    अमेठी में एक मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भी है, जिसमें जिले के लोगों को सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार प्रदान किया जाता है। इसे 1982 में अमेठी की पहली बड़ी स्वास्थ्य सेवा सुविधा के तौर पर श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा स्थापित किया गया था। यह अत्याधुनिक अस्पताल चिकित्सा, सर्जरी, महिला एवं शिशु देखभाल, अस्थि रोग, ईएनटी विभागों के विशेषज्ञों के साथ-साथ आधुनिक प्रयोगशालाओं, ब्लड बैंक, फिजियोथेरेपी वार्ड, आईसीयू की सुविधाओं से युक्त है।

Stay in the Loop

Message