Rahul gandhi amethi infrastructure b

कृषि

कृषि, अमेठी के लोगों की आजीविका के सबसे महत्वपूर्ण साधनों में से एक है। तेजी से बढ़ते औद्योगीकरण के कारण जिले में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने के बावजूद, अमेठी में लोगों का बड़ा तबका आज भी खेती को ही प्राथमिकता देता है। कुछ दशक पहले, 1980 के दशक के शुरूआती वर्षों में, अमेठी में अधिकांश जमीन बंजर और क्षारीय थी, जिस पर खेती करना तकरीबन असंभव था। कोई खाद्यान्न उत्पादन नहीं होता था और किसान बड़ी मुश्किल से अपने गुजर-बसर लायक अनाज उपजा पाते थे। जब राजीव गांधी यहां से सांसद चुने गये, तो उन्होंने इस समस्या के समाधान की दिशा में तुरंत उपाय शुरु कर दिये। उन्होंने भूमि को खेती योग्य बनाने के लिये इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर्स कोपरेटिव (इफको) और अन्य विशेषज्ञ निकायों को आमंत्रित किया। लगातार कई वर्षों की कोशिशों के बाद वहां खेती महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि बन चुकी है। किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों के साथ ही सिंचाई की उचित सुविधाएं भी प्रदान की गयीं, ताकि खेती के काम में उनकी प्रभावशाली ढंग से सहायता की जा सके।

गौरीगंज के खेत

2004 में जब राहुल गांधी यहां से सांसद निर्वाचित हुए, तो उन्होंने किसानों की जरुरतों और मांगों को पूरा करने को प्राथमिकता दी और खेतीबाड़ी के लिए अनुकूल माहौल बनाने का काम किया। कृषि के विकास को बढ़ावा देने के लिए श्री राजीव गांधी द्वारा शुरू किये गये उपायों को जारी रखने के क्रम में उन्होंने कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिये कम्पोस्ट हार्वेस्टिंग जैसी खेती की नयी तरकीबों की शुरुआत की। आज, अमेठी में लहलहाते खेत और हरे-भरे वन हैं, जो करीब 144683 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन में फैले हुए हैं, जिनमें से 129766 हेक्टेयर में सिंचाई के प्रावधान मौजूद हैं। यहां इंडियन फार्म फारेस्ट्री डेवलेपमेंट कोऑपरेटिव लिमिटेड (आईएफएफडीसी) के नौ केंद्र भी हैं, जो इस इलाके की क्षेत्रीय वानिकी और पारिस्थितिकीय लचीलेपन में समन्वय कायम करते हैं।

अमेठी में डेयरी उत्पादन की अत्याधुनिक प्रणाली भी विकसित की गयी है जिसके कारण यहां दूध के उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। यहां राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा संचालित पशु प्रजनन केंद्र भी है। पूरे जिले में चिलर प्वाइंट्स और 107 डेयरी फार्म स्थापित किये गये हैं, जिससे उत्पादन, भंडारण और वितरण क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अमेठी का पशु प्रजनन केंद्र

राहुल गांधी राष्ट्रीय पशु प्रजनन एवं डेयरी विकास संयंत्र का उद्घाटन कर रहे हैं

Stay in the Loop

Message